उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जीएसटी चोरी पर राज्य कर विभाग की छापेमारी, व्यापारियों में मचा हड़कंप - income tax department news

सेंट्रल और राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम जीएसटी चोरी को लेकर कुमाऊं मंडल के अंतर्गत कई जगहों पर छापामारी कर रही है. लेकिन अभी विभाग इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय बनाए हुए है.

हल्द्वानी की मुख्य न्यूज GST theft raid news
जीएसटी चोरी पर आयकर विभाग कर रहा छापेमारी

By

Published : Dec 27, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:19 PM IST

हल्द्वानी: नगर के व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी किए जाने को लेकर राज्य कर विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में टीम ने शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के अंतर्गत कई जगहों पर छापामारी की गई. वहीं, विभाग इस पूरे मामले को गोपनीय रखे हुए है और कुछ भी कहने से बच रहा है.

जीएसटी चोरी पर राज्य कर विभाग कर रहा ताबड़तोड़ छापेमारी.

जानकारी के अनुसार, सेंट्रल और राज्य कर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग जगहों पर छापामारी की जा रही है. दिल्ली से आई 12 टीमें और राज्य कर विभाग की टीम जीएसटी चोरी को लेकर व्यापारियों से पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी विभाग इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय बनाए हुए है.

अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी व्यापारी द्वारा कोई भी गडबड़ी की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि यदि इस छापेमारी में किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है, तो पूरा मामला मीडिया के सामने लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:यशपाल आर्य ने लिया विकास कार्यों का जायजा, धीमी गति पर PWD अधिकारियों को लगाई फटकार

पूर्व में भी सेंट्रल और राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने जीएसटी में गड़बड़ी किए जाने को लेकर बड़े पैमाने में छापेमारी कर करीब 68 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

Last Updated : Dec 27, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details