हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार संख्या में बढ़ रही है. नैनीताल में बुधवार को 24 नये मामले सामने आये है. जिसमें एक पुलिस उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3,785 पहुंच चुकी है.
बता दें कि लालकुआं कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में अबतक कुल तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पिछले दिनों बुखार की शिकायत पर लालकुआं कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ने कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, उपनिरीक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.