उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस उपनिरीक्षक सहित 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि - Haldwani Corona Update

हल्द्वानी के लालकुआं में तैनात एक पुलिस उपनिरिक्षक समेत 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल ऑकड़ा 3,785 हो गया है.

haldwani
कोरोना के 24 नए मामले आये सामने

By

Published : Jul 15, 2020, 10:42 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार संख्या में बढ़ रही है. नैनीताल में बुधवार को 24 नये मामले सामने आये है. जिसमें एक पुलिस उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 3,785 पहुंच चुकी है.

बता दें कि लालकुआं कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में अबतक कुल तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पिछले दिनों बुखार की शिकायत पर लालकुआं कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ने कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, उपनिरीक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें-देहरादून: बिल्डिंग गिरने से 3 महिलाओं समेत बच्ची की मौत, सीएम ने जताया दुख

वहीं, स्वास्थ विभाग की टीम ने उपनिरीक्षक के परिवार को एहतिहात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर नैनीताल में तीन पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. ऐसे में संदिग्धों की कोरोना जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details