हल्द्वानी: पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद आज सुबह हल्द्वानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई. बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. वहीं, क्षेत्र में अगले दो-तीन दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.
हल्द्वानी में झमाझम बारिश ये भी पढ़ें:मौसम अपडेट: नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश की संभावना
हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए थे. सुबह से ही हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है. वहीं, तेज हवाओं के चलते बिजली भी कई घंटे तक गुल रही.
पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. ऐसे में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया है. यह बारिश आम की फसल के लिए फायदेमंद बतायी जा रही है.