हल्द्वानी: नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. ये बारिश आम और लीची की फसल के लिए भी फायदेमंद मानी जा रही है. हालांकि जगह-जगह जलभराव भी हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे तक रुक-रुक कर बरसात हो सकती है.
हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद झमाझम बरसात होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. ऐसे में बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत पहुंचाई है.