रामनगरः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिका में की गई त्रुटि के विरोध में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने परिषद कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. साथ ही परिषद के सचिव के नाम एक ज्ञापन अपर सचिव बृजमोहन रावत को सौंपा.
राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत व एनएसयूआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए अपर सचिव का घेराव किया. साथ ही सचिव के नाम एक ज्ञापन उप सचिव को सौंपा.
ज्ञापन देते हुए महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अमितपाल सिंह रावत ने कहा कि परिषद द्वारा जो इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र जारी किए गए हैं, उनमें स्पष्टता की अनदेखी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा अंक पत्रों में हुई अपनी गलती की अनदेखी कर छात्र-छात्राओं से विलंब शुल्क भी लिया जा रहा है, जिसका उन्होंने कड़ा विरोध किया. वहीं, उनका कहना है कि परिषद द्वारा की गई गलतियों को परिषद बिना शुल्क के सुधार करे.