रामनगर: हर साल डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. प्रशासन चाहे जितना फॉगिंग अभियान चला ले, लार्वा कहीं न कहीं पनप ही जाता हैं. लेकिन इन मच्छरों को दूर भगाने का सबसे कारगर उपाय है ड्रैगनफ्लाई. ड्रैगनफ्लाई एक दिन में 100 मच्छरों या लार्वा खाने की क्षमता रखता है. ऐसे में मच्छरों से होने वाली बीमारियों को दूर रखने के लिए ड्रैगनफ्लाई कारगार साबित हो रहे हैं.
रिचर्स के मुताबिक, ड्रैगनफ्लाई से काफी हद तक डेंगू और मलेरिया पर काबू पाया जा सकता है. ड्रैगनफ्लाई अपने पैदा होने से मरने तक मच्छरों के लार्वा और मच्छरों को खाकर ही जीवित रहता है, ऐसे में डेंगू-मलेरिया से काफी राहत मिल सकती है.
रामनगर में पर्यावरणविद् नाजनीन सिद्दीकी का कहना है कि ड्रैगनफ्लाई डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम में काफी फायदेमंद हो सकती है. ऐसे में हमारा प्रयास है कि ड्रैगनफ्लाई की संख्या बढ़ाई जाए. ताकि लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाया जा सके.