उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पहली बारिश में ही उफान पर आया कोसी रेंज का धनगढ़ी नाला

हर साल की तरह इस साल भी कोसी रेंज का धनगढ़ी नाला पहली बारिश में ही उफान पर आ गया. रामनगर प्रशासन नाले के उफान के कारण मुस्तैद है.

ramnagar
उफान पर कोसी रेंज

By

Published : Jul 4, 2020, 1:28 PM IST

रामनगर:राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है. पहली बारिश में ही कोसी रेंज का धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. रामनगर प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और टीम अलर्ट मोड पर आ गई.

उफान पर कोसी रेंज का धनगढ़ी नाला.

पढ़ें-सुखरौ नदी में बनी झील, कोटद्वार के लोगों के लिए बढ़ा खतरा

रामनगर के एनएच 121 में पड़ने वाला धनगढ़ी नाला हर साल हादसों का सबब बनता है. बरसात में ये नाला उफान पर आ जाता है. आज सुबह से बारिश होने के कारण नाला उफान पर आ गया था, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पहुंची. पानी का बहाव कम होने पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया.

वन विभाग के रेंज अधिकारी आनंद रावत ने बताया कि प्रशासन नाले के दोनों तरफ बैरियर लगाने का कार्य कर रहा है. इससे नाले के उफान में आने पर वाहनों को बैरियर पर रोक लिया जाएगा, जिससे की हादसों की संभावना खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details