रामनगर:महामारी के चलते नगर में इंदिरा अम्मा भोजनालय बंद पड़ा है. आसपास के लोग अब इंदिरा अम्मा भोजनालय के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. रामनगर नगर पालिका के पास में इंदिरा अम्मा भोजनालय स्थित है, जहां कोरोना काल से पहले ही लोग और छोटे-मोटे व्यवसायी 20 रुपये में शुद्ध भोजन खाया करते थे, जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग भोजन मिला करता था. यह भोजनालय आस पास के कई मजदूर से लेकर बड़े से छोटे व्यवसायियों का पेट भरता था. छोटे व्यवसायी से लेकर बड़े व्यवसाायी भी यहां भोजन करने जाया करते थे.
इस इंद्रा अम्मा भोजनालय के बंद होने से आसपास की छोटे व्यवसाइयों को भोजन करने के लिए पास के ही भोजनालय में जाना पड़ रहा है, जहां भरपेट भोजन डेढ़ सौ से 200 रुपये मेंं मिलता है, जिस कारण ये व्यवसायी अम्मा भोजनालय के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि 2016 में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रामनगर नगर पालिका के पास इंदिरा अम्मा भोजनालय की शुरुआत हुई थी. महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शुरू किए गए इस इंदिरा अम्मा भोजनालय में मात्र 20 रुपये में भरपेट शुद्ध भोजन मिलता था.