उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: महीनों से बंद पड़ा इंदिरा अम्मा भोजनालय, खुलने का हो रहा इंतजार - indira amma canteen in lockdown ramnagar news

नैनीताल के रामनगर स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय महामारी के चलते बंद पड़ा है. ऐसे में छोटे लोगों को भरपेट भोजन के लिए भरपेट भोजन डेढ़ सौ से 200 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं, इंदिरा अम्मा भोजनालय में मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना मिलता था.

indira amma canteen ramnagar
लोगों को इंदिरा अम्मा भोजनालय के खुलने का इंतजार.

By

Published : Sep 12, 2020, 5:24 PM IST

रामनगर:महामारी के चलते नगर में इंदिरा अम्मा भोजनालय बंद पड़ा है. आसपास के लोग अब इंदिरा अम्मा भोजनालय के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. रामनगर नगर पालिका के पास में इंदिरा अम्मा भोजनालय स्थित है, जहां कोरोना काल से पहले ही लोग और छोटे-मोटे व्यवसायी 20 रुपये में शुद्ध भोजन खाया करते थे, जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग भोजन मिला करता था. यह भोजनालय आस पास के कई मजदूर से लेकर बड़े से छोटे व्यवसायियों का पेट भरता था. छोटे व्यवसायी से लेकर बड़े व्यवसाायी भी यहां भोजन करने जाया करते थे.

इस इंद्रा अम्मा भोजनालय के बंद होने से आसपास की छोटे व्यवसाइयों को भोजन करने के लिए पास के ही भोजनालय में जाना पड़ रहा है, जहां भरपेट भोजन डेढ़ सौ से 200 रुपये मेंं मिलता है, जिस कारण ये व्यवसायी अम्मा भोजनालय के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि 2016 में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रामनगर नगर पालिका के पास इंदिरा अम्मा भोजनालय की शुरुआत हुई थी. महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शुरू किए गए इस इंदिरा अम्मा भोजनालय में मात्र 20 रुपये में भरपेट शुद्ध भोजन मिलता था.

यह भी पढ़ें-पर्यटन व्यवसायियों ने की मांग, एक अक्टूबर से खुले बिजरानी पार्क

नगर में चूड़ियों का फड़ लगाने वाले वसीम कहते हैं कि इंदिरा अम्मा भोजनालय के बंद होने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है, क्योंकि हम लोगों के पास इतना बजट नहीं होता कि 150 से 200 रुपये देकर बाहर होटलों में खा सकें. यहां 20 रुपये में स्वादिष्ट, शुद्ध और साफ सफाई से बना भोजन मिलता था.

वहीं, पूर्व सभासद मनोज पांडे ने कहा कि इंदिरा अम्मा भोजनालय में भोजन शुद्धता के साथ बनाया जाता था. इसके खुलने से कई व्यवसायियों को राहत मिलेगी क्योंकि अभी व्यवसायियों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह दोगना तीगुना पैसों में बाहर खा सकें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details