उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में वाहन चोर के साथ घूमने वाले सिपाही को किया निलंबित

2 दिन पहले दिल्ली पुलिस के जवानों ने रामनगर के खताड़ी चौकी मैं तैनात सिपाही कुलदीप सिंह को एक चोर के साथ ऑडी कार में घूमते देखा था. इससे पुलिस की काफी आलोचना भी हुई थी. ऐसे में खताड़ी चौकी में तैनात सिपाही कुलदीप को निलंबित कर दिया गया है.

ramnagar nainital constable suspended news
रामनगर पुलिस का सिपाही हुआ निलंबित.

By

Published : Oct 13, 2020, 12:41 PM IST

रामनगर:2 दिन पहले दिल्ली के वाहन चोर के साथ उसकी ऑडी कार में घूमने वाले रामनगर के खताड़ी चौकी में तैनात सिपाही कुलदीप को नैनीताल एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने होटल से जुड़े कारोबारियों को होटलों को लीज पर देने से पहले कारोबारियों का पुलिस सत्यापन कराने को कहा है. 2 दिन पहले दिल्ली के वाहन चोर को ढूढ़ने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान रामनगर पहुंचे थे.

वहीं, दिल्ली पुलिस के जवानों को खताड़ी चौकी मैं तैनात सिपाही कुलदीप सिंह चोर के साथ उसकी ऑडी कार में घूमते दिखा. दिल्ली पुलिस के पकड़ने से पहले ही वाहन चोर पीरुमदारा में चेकिंग कर रही पुलिस बैरिकेडिंग से पहले ही अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया था. आपको बता दें चोर द्वारा ढिकुली में एक होटल लीस पर लिया गया था. वाहन चोर के साथ सिपाही के घूमने के मामले में पुलिस की किरकिरी हुई है. वहीं मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि पीरुमदारा में चोर की ऑडी कार जो चोर खड़ी करके फरार हो गया था. कार की जांच की गई पता चला कि कार वाहन चोर के नाम पर है.

यह भी पढ़ें-चार दिन बाद गुमशुदा कुत्ते को पुलिस टीम ने किया बरामद, CCTV फुटेज से मिली मदद

वाहन को पीरुमदारा चौकी में रखा गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि मान को भी कोतवाली बुलाया, पुलिस ने होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष से होटलों को लीज पर लेने वालों की जानकारी ली. साथ ही एक पत्र एसोसिएशन को भी जारी किया, जिसमें होटलों को लीज पर लेने वाले कारोबारियों का सत्यापन कराना जरूरी बताया. जबकि, पुलिस लीज पर होटल लेने वाले कारोबारियों के बारे में पता कर रही है कि कैसे-कैसे लोगों द्वारा यहां पर होटलों को लीज पर लिया जा रहा है और उनका पुराना इतिहास क्या रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details