उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योग दिवस पर अनूठा प्रदर्शन: कूड़े के ढेर पर बैठकर लोगों ने किया अनुलोम-विलोम - विश्व योग दिवस

ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए ग्रामीणों ने किया अनूठा विरोध प्रदर्शन. विरोध में लोगों ने कूड़े के ढेर पर चादर बिछाकर योग किया. दरअसल, समिति के लोग काफी लंबे समय से ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मामला नगर निगम, वन विभाग व शासन प्रशासन के बीच उलझा हुआ है.

कूड़े के ढेर पर बैठकर योगा करते लोग.

By

Published : Jun 21, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 2:36 PM IST

हल्द्वानी: देश और दुनिया बड़े धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर हल्द्वानी के निवासियों ने कुछ अलग ही अंदाज में योग किया. शहर के इंदिरा नगरवासियों ने गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में सालों से पड़े कूड़े के ढेर पर बैठकर योग करके अपना विरोध जताया.

योग दिवस पर अनूठा प्रदर्शन.

लोगों का आरोप है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में सालों से कई टन कूड़ा पड़ा है. जिससे उठती दुर्गंध से हल्द्वानी के इंदिरा नगर सहित आसपास के इलाकों में लगातार बीमारी फैल रही है, लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

पढ़ें-International Yoga Day: विदेशों में योग की शिक्षा दे रही दीक्षा

दरअसल, हल्द्वानी के गोला पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में सालों से कई टन कूड़ा पड़ा हुआ है. कूड़े के ढेर के चलते इंदिरानगर और उसके आसपास के इलाकों में संक्रामक बीमारियां फैल रही है. दुर्गंध के चलते लोगों का सांस लेने मुश्किल हो रखा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड को कहीं अन्य शिफ्ट करने और निस्तारण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन भी किया है. लेकिन लगातार ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े का अंबार बढ़ता ही जा रहा है.

कूड़े के ढेर पर बैठकर योगा करते लोग.

लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं. लेकिन, हल्द्वानी का जिला प्रशासन इस अभियान पर पलीता लगा रहा है. ऐसे में मजबूरन उन्हें ये संदेश प्रधानमंत्री के पास भेजने के लिए कूड़े के ढेर पर योग करना पड़ा है. बहरहाल, योग दिवस के मौके पर कूड़े के ढेर पर लोगों द्वारा योग करना भी चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details