हल्द्वानी:बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष और यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी (Yamkeshwar MLA Ritu Khanduri) बुधवार को हल्द्वानी बीजेपी कुमाऊं कार्यालय संभाग पहुंची. उन्होंने महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में आगामीविधानसभा चुनाव(Assembly elections) में महिलाओं को अभी से एकजुट करने का आह्वान किया गया.
विधानसभा चुनाव में बढ़े महिलाओं की भागीदारी
इस दौरान रितु खंडूड़ी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो, इसके लिए महिला मोर्चा लगातार काम कर रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव(Assembly elections) में महिलाओं को कम से कम 50% टिकट मिलने चाहिए. इससे योग्य महिलाओं को विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकेगा.
हल्द्वानी में BJP महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक पढ़ें-सपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बनाई रणनीति
सीएम के लिए सीट छोड़ने को तैयार
मुख्यमंत्री के उपचुनाव(Chief Ministers by-election) पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और संगठन अगर चाहता है कि यमकेश्वर से सीएम चुनाव लड़ें तो उनके लिए वह सीट छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा सबसे पहले संगठन है. संगठन के आदेश का पालन करना सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है. वह संगठन के आदेशों का पालन करेंगी. लोकसभा चुनाव लड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन उनको जहां से चुनाव लड़ाएगा वह लड़ने को तैयार हैं.
पढ़ें-BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार
बीजेपी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है
बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में बीजेपी महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रितु खंडूड़ी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है. ऐसे में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा बीजेपी से जोड़ा जाए. बीजेपी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाए. इसको लेकर महिला मोर्चा ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. सभी महिलाएं अब घर-घर जाकर बीजेपी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगी.