उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी को पति के अवैध संबंध से था इनकार, ससुरालियों ने घर से निकाला बाहर - हल्द्वानी क्राइम न्यूज

हल्द्वानी में एक विवाहिता ने पति और उसके भाभी के बीच अवैध संबंध को लेकर आवाज उठाई तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. मामले में पीड़िता ने पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है.

In-laws beat up Married women in Haldwani
पत्नी ने किया विरोध तो ससुरालियों ने बाहर निकाला

By

Published : Feb 17, 2022, 10:20 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुरालियों ने घर से निकाल दिया. बताया जा रहा है कि पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध है, जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति और ससुरालियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बनभूलपुरा पुलिस में मामला दर्ज कराया है. साथ ही एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से पति जब काम से घर आता तो पहले अपनी भाभी के कमरे में जाकर घंटों बैठा रहता था, यहां तक कि उसकी अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध भी है. जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दहेज मांगना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:पत्नी ने नशे में धुत पति का ब्लेड से काटा गुप्तांग, बेटी ने पुलिस को बताई पूरी सच्चाई

वहीं, जब उसने पति को भाभी का पीछा छोड़ने को कहा तो, उसने कहा कि अपनी भाभी का साथ नहीं छोड़ सकता है. रहना है तो और रहो नहीं तो घर से जा बाहर जाओ. जिसके बाद पति और ससुरालियों ने उसे यातना देनी शुरू कर दी. पति जो भी कमा कर लाता था, उसको अपने भाभी के ऊपर खर्च करता. जिसका विरोध किया तो अक्टूबर माह में मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया.

पीड़िता की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details