हल्द्वानी:शहर के टीपी नगर की रहने वाली एक महिला ने उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित अपने ससुरालियों पर दहेज नहीं मिलने पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. महिला ने टीपी नगर पुलिस चौकी में तहरीर दी है. साथ ही ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हीरपुर सूखा निवासी एक महिला की ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी शादी 31 मई 2015 को उधम सिंह नगर किच्छा सिरौली निवासी शामू मलिक से हुई थी. महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ससुरालियों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. परिवार वालों ने क्षमता के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले बीच-बीच में दहेज के लिए दबाव डालते रहें. इसी बीच उसके पति ने उससे मायके से ₹4,00,000 लाने की डिमांड की, जिसके बाद महिला पैसे नहीं लाई. इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसके बाद ससुरालियों ने धोखे से महिला को गर्भपात करने की दवा खिला दी.
हल्द्वानी: महिला ने ससुरालियों पर धोखे से गर्भपात कराने का लगाया आरोप - crime against women haldwani news
हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हीरपुर सूखा निवासी एक महिला की ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया और उसे धोखे से गर्भपात की दवा खिला दी.
![हल्द्वानी: महिला ने ससुरालियों पर धोखे से गर्भपात कराने का लगाया आरोप crime against women haldwani news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9158754-thumbnail-3x2-image.jpg)
ससुरालियों पर धोखे से गर्भपात कराने का आरोप.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: आर्थिक तंगी के चलते रिक्शा चालक ने की अत्महत्या
दवा खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने मायके हल्द्वानी पहुंची. महिला ने पूरा मामला टीपी नगर पुलिस चौकी को बताया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर महिला का पति शामू मलिक, सास जहांआरा, ननद हिना, परवीन, देवर नावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.