उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: टस्कर हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला - elephant attack in haldwani

हल्द्वानी के कालाढूंगी-कोटाबाग क्षेत्र में एक बार फिर टस्कर हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है. वन विभाग ने परिवार वालों को तत्काल ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी है.

haldwani
टस्कर हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Aug 31, 2020, 11:38 AM IST

हल्द्वानी:कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र के देचौरी वन रेंज में मवेशियों को चराकर वापस लौट रहे ग्रामीण पर हाथी ने हमला बोल दिया. हाथी ने उसे बुरी तरह कुचल दिया. हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथी को भगाया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ग्रामीण की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें-हल्द्वानी: जंगल से निकल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, वाहनों की लगी कतारें

बताया जा रहा है कि कोटाबाग क्षेत्र के दोहनिया गांव का ग्रामीण मोहन चंद्र अपने जानवरों को जंगल में चुगाने गया था. देर शाम करीब 7:30 बजे ग्रामीण जानवरों को वापस लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान टस्कर हाथी ने मोहन चंद्र पर हमला बोल दिया. मोहन की चीख-पुकार सुनकर किसी तरह से ग्रामीणों ने हाथी को भगाया. इसके बाद ग्रामीण मोहन चंद्र को कोटाबाग सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कोटाबाग पुलिस चौकी के प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं रेंजर किरन शाह का कहना है कि मोहन के परिवार वालों को तत्काल ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी गई है. वन विभाग के नियमों के अनुसार मृतक के परिजन को 3 लाख मुआवजा देने का प्रावधान है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में न जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details