हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक महिला का पति पेशे से ट्रक ड्राइवर है. महिला ने अपने ससुर पर आरोप लगाया है कि 6 दिसंबर को वह घर में अकेली थी और उसका पति काम से बाहर था, तभी उसके ससुर ने मौके का फायदा उठाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही किसी और को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, पीड़िता का कहना है कि वह इस धमकी के बाद चुप रही, जिसके बाद उसके ससुर ने उसके साथ दोबारा दुष्कर्म करने की कोशिश की. बाद में उसने अपनी आपबीती अपने पति को बताई, जिसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ थाने जाकर मामले की तहरीर दी.
हल्द्वानीः महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की - हल्द्वानी हिंदी समाचार
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में ससुर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.
महिला ने लगाया ससुर पर दुष्कर्म का आरोप
ये भी पढ़ें: पुलिस ने एक घर से बरामद किए 40 कछुए, एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मामले में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और यहां पर अपने बेटे और बहू के साथ रहता है. वह घर के पास ही परचून की दुकान चलाता है. फिलहाल पुलिस ने जांच में सत्यता पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Dec 26, 2019, 6:56 PM IST