हल्द्वानी:कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. ऐसे में लॉकडाउन का सीधा असर गरीब और असहाय लोगों के ऊपर देखा जा रहा है. नैनीताल पुलिस अब लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए भी उतरी है जिससे कि कोई भूखा ना रहे.
हल्द्वानी की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के जवानों ने क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें रोटी, अचार, सब्जी उपलब्ध कराई. एक घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग के लिए तत्काल दवाइयों का इंतजाम भी किया गया. उधर नैनीताल जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर सूचना मिली कि जोलीकोट थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपती घर में अकेले हैं और उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है.