उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'हनुमान' का वेश धर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा शख्स

उत्तराखंड में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभीतक प्रदेश में कोरोना के 360 मामले सामने आ चुके हैं. हल्द्वानी में एक शख्स हनुमान जी का रूप धर कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : May 26, 2020, 3:33 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:48 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हल्द्वानी के राजीव सुयाल हर मंगलवार को भगवान हनुमान का वेश धारण कर शहर में घूमते हैं. इस दौरान राजीव न सिर्फ लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित करते हैं, ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

'हनुमान' का वेश धर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा शख्स.

सुयाल बजूनिया ग्राम सभा के वार्ड सदस्य भी हैं. रामलीला में अभिनय भी करते हैं. सुयाल ने बताया कि मंगलवार भगवान हनुमान का दिन माना जाता है. हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है. इसीलिए वे कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए हनुमान का वेश धारण कर सड़कों पर घूम रहे हैं. लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे हैं.

पढ़ें-ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

सुयाल शहर के सभी चौक-चौराहों पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील भी करते हैं. इसके अलावा वे थानों, कोतवाली और पुलिस चौकी में जाकर भी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details