हल्द्वानी: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हल्द्वानी के राजीव सुयाल हर मंगलवार को भगवान हनुमान का वेश धारण कर शहर में घूमते हैं. इस दौरान राजीव न सिर्फ लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित करते हैं, ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
सुयाल बजूनिया ग्राम सभा के वार्ड सदस्य भी हैं. रामलीला में अभिनय भी करते हैं. सुयाल ने बताया कि मंगलवार भगवान हनुमान का दिन माना जाता है. हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है. इसीलिए वे कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए हनुमान का वेश धारण कर सड़कों पर घूम रहे हैं. लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे हैं.