उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में करन माहरा ने कहा जनता के मुद्दे उठाएंगे, पार्टी वर्कर्स ईवीएम से डरे - खनन के निजीकरण का लगाया आरोप

District worker conference of Uttarakhand Congress in haldwani 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. पिछले दो चुनावों से उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत रही है. ऐसे में कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूत चुनौती पेश करना चाहती है. पार्टी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर दिए हैं. हल्द्वानी में हुए कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जनता बीजेपी से तंग आ गई है. हमें जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर चुनाव में जाना है. उधर कार्यकर्ताओं ने ईवीएम हटाकर बैलेप पेपर से चुनाव कराने की मांग की.

Uttarakhand Congress
हल्द्वानी कांग्रेस सम्मेलन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 9:37 AM IST

हल्द्वानी में कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने में लगी है. कांग्रेस पार्टी इन दिनों जगह-जगह जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी हुई है. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.

कांग्रेस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन: सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित कई पूर्व विधायक और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे. सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को साधने में जुटी हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में आम आदमी त्रस्त है. बीजेपी सरकार से लोगों का मोह धीरे-धीरे मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है.

जनता के मुद्दे उठाएगी कांग्रेस: करन माहरा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता के मुद्दों को लेकर पार्टी के लोग जनता के बीच में जाएंगे. केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ईवीएम मशीन का मुद्दा छाया रहा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक ईवीएम मशीन से चुनाव होता रहेगा, भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाती रहेगी. ऐसे में कांग्रेस को ईवीएम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के लिए आवाज उठानी चाहिए.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाएगी

खनन के निजीकरण का लगाया आरोप: कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में अवैध खनन चरम पर है. खनन का निजीकरण कर सरकार खनन माफिया को बढ़ावा देने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब खनन के निजीकरण के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, BJP कार्यकर्ताओं को दे रही प्रशिक्षण, कांग्रेस का जिला सम्मेलन पर जोर

Last Updated : Dec 21, 2023, 9:37 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details