उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली पर गन्ना पूजन का विशेष महत्व, मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, जानें क्या है इससे जुड़ी कथा

दीपावली के दिन गन्ना पूजन का भी विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन गन्ने से पूजा करने से मां लक्ष्मी की प्रसन्न होती हैं. मान्यता है कि महालक्ष्मी का एक रूप गजलक्ष्मी भी है. ऐसे में एरावत हाथी को गन्ना प्रिय होता है तो इसके चढ़ावे से महालक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

worship of maha lakshmi
गन्ना पूजन

By

Published : Nov 4, 2021, 3:52 PM IST

हल्द्वानी: पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं नाना प्रकार के मिठाइयां, फल इत्यादि भी चढ़ाया जाता है. जिससे महालक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे, लेकिन महालक्ष्मी पूजन में गन्ना चढ़ाने का भी विशेष महत्व माना जाता है. माना जाता है कि गन्ना अर्पित करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

दीपावली के दिन विधि-विधान के साथ महालक्ष्मी की साधना के साथ उनकी विशेष कृपा पाने का शुभ दिन माना जाता है. मान्यता है कि दीपावली के दिन महालक्ष्मी को गन्ना अर्पित करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है. दीपावली पूजन में गन्ना रखने की परंपरा है, कई लोग गन्ने से घर की पूजा की मंदिर भी तैयार करते हैं. पूजा में चढ़ाए हुए गन्ने को अगले दिन सेवन करने से सुख शांति की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ेंःदीपावली पर राशि के अनुसार जानिए मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न

जानिए क्यों चढ़ाते हैं गन्नाःऐसी मान्यता है कि महालक्ष्मी का एक रूप गजलक्ष्मी भी है. दीपावली के दिन महालक्ष्मी एरावत हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी का सबसे प्रिय भोजन गन्ना होता है, इसलिए दीपावली के दिन गन्ने की पूजा करने का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि महालक्ष्मी की सवारी एरावत हाथी जब प्रसन्न होंगे तो महालक्ष्मी भी प्रसन्न होंगे. इस दिन मीठे गन्ने को मंदिर में चढ़ाने और पूजा करने का महत्व है.

ये भी पढ़ेंःरोशनी का पर्व दीपावली आज, दीयों से जगमगाएगा पूरा देश, ये है शुभ मुहूर्त

दीपावली के मौके पर संध्या काल के समय लक्ष्मी जी की पूजा विधि विधान से की जाती है. कई लोग माता लक्ष्मी को गन्ना भी अर्पित करते हैं. ऐसे में हल्द्वानी के बाजारों में दीपावली के दिन लोग भारी तादाद में गन्ना खरीद कर ले जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि दीपावली के दिन महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गन्ने की प्रसाद चढ़ाई जाती है. जिससे महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उन की असीम कृपा बनी रहती है.

गन्ने के जूस के फायदेः प्राकृतिक मीठास से भरपूर गन्ना कई रूपों में लाभदायक होता है. हरा भरा दिखने वाला गन्ना न सिर्फ गर्मियों में हमें ठंडी राहत देता है. बल्कि हमारे अंदर बीमारियों से लड़ने की ताकत को भी बढ़ाता है. स्वाद में मीठा होने के बावजूद भी गन्ने में फैट की मात्रा नहीं होती है. गन्ने में फाइबर की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है.

गन्ने का ताजा जूस पीलिया, एनीमिया को दूर करता है. गन्ने को जूस खोये हुए उस निखार को वापस लाने में हमारी मदद करता है. गन्ने में शुक्रोज की मात्रा होती है, जो किसी भी घाव के भरने में मदद करता है. यह चेहरे पर होने वाले सभी दाग-धब्बों को खत्म करता है और शरीर में गंदे खून को साफ करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details