हल्द्वानी: पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं नाना प्रकार के मिठाइयां, फल इत्यादि भी चढ़ाया जाता है. जिससे महालक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे, लेकिन महालक्ष्मी पूजन में गन्ना चढ़ाने का भी विशेष महत्व माना जाता है. माना जाता है कि गन्ना अर्पित करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
दीपावली के दिन विधि-विधान के साथ महालक्ष्मी की साधना के साथ उनकी विशेष कृपा पाने का शुभ दिन माना जाता है. मान्यता है कि दीपावली के दिन महालक्ष्मी को गन्ना अर्पित करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है. दीपावली पूजन में गन्ना रखने की परंपरा है, कई लोग गन्ने से घर की पूजा की मंदिर भी तैयार करते हैं. पूजा में चढ़ाए हुए गन्ने को अगले दिन सेवन करने से सुख शांति की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ेंःदीपावली पर राशि के अनुसार जानिए मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न
जानिए क्यों चढ़ाते हैं गन्नाःऐसी मान्यता है कि महालक्ष्मी का एक रूप गजलक्ष्मी भी है. दीपावली के दिन महालक्ष्मी एरावत हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी का सबसे प्रिय भोजन गन्ना होता है, इसलिए दीपावली के दिन गन्ने की पूजा करने का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि महालक्ष्मी की सवारी एरावत हाथी जब प्रसन्न होंगे तो महालक्ष्मी भी प्रसन्न होंगे. इस दिन मीठे गन्ने को मंदिर में चढ़ाने और पूजा करने का महत्व है.