हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है. जिसके चलते लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. ऐसे में उत्तराखंड ब्रांड के आंचल डेयरी दुग्ध की बिक्री पर भी इसका असर देखा गया है. होटल,रेस्टोरेंट, शादी विवाह का कारोबार प्रभावित होने से इसका असर दुग्ध बिक्री पर भी पड़ा है. नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ में दुग्ध की बिक्री घटकर करीब 84 लाख लीटर ही रह गई है.
हल्द्वानी: कोरोना का 'आंचल' दूध पर पड़ा असर, घटी बिक्री - Mukesh Bora, Chairman, Milk Producers Cooperative Union
कोरोना का असर दुग्ध डेयरी पर पड़ा है, जिससे डेयरी की बिक्री घट गई है. इन दिनों नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ में इसी समस्या से जूझ रहा है.
कोरोना का 'आंचल' दूध पर पड़ा असर.
पढ़ें:श्रीनगर गढ़वाल में 30 अप्रैल से 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभाग द्वारा उच्च क्वालिटी का दुग्ध उपभोक्ता तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे लोगों की सेहत अच्छी रह सकें, दुग्ध पैकेजिंग के दौरान प्लांट के अंदर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 30, 2021, 1:59 PM IST