हल्द्वानी: वन विभाग के सख्त रवैए के बाद भी अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के रामबाग का है, जहां वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा है. इसके अलावा गौला नदी से अवैध खनन करते हुए चार घोड़ा बग्गी को भी जब्त किया है. वन विभाग पकड़े गए वाहनों को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
मानसून सीजन में नदियों में खनन बंद है, ऐसे में खनन माफिया मॉनसून सीजन का फायदा उठाते हुए नदियों और उसके आसपास से अवैध खनन कर रहे हैं. मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज का है, जहां वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए आरोपी दीपक को पकड़ा है. इसके अलावा टीम ने गौला नदी से अवैध खनन करते हुए चार घोड़ा बुग्गी को भी जब्त किया है. वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद भी खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम देकर मोटी कमाई कर रहे हैं.