उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कर्फ्यू का फायदा उठा रहे हैं अवैध खनन करने वाले - Forest Department bets on illegal mining

हल्द्वानी में इन दिनों कोविड कर्फ्यू है. मगर अवैध खनन में लिप्त लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.

Forest Department becomes active on illegal mining
अवैध खनन पर वन विभाग हुआ सक्रिय

By

Published : May 4, 2021, 12:01 PM IST

हल्द्वानी: नदियों से खनन की निकासी बंद हो चुकी है. लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद कुमाऊं मंडल की सभी नदियों से खनन का काम बंद हो चुका है. ऐसे में अब अवैध खनन को लेकर खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं. खनन माफिया कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाकर अवैध खनन के कारोबार को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अवैध खनन ना हो इसको लेकर वन विभाग अतिरिक्त फोर्स और नदियों के रास्तों को बंद करने का काम कर रहा है.

हल्द्वानी में कर्फ्यू का फायदा उठा रहे हैं अवैध खनन करने वाले
इन दिनों कुमाऊं मंडल की नदियों से खनन निकासी का काम बंद हो चुका है. इसके बाद खनन माफिया अब अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में वन विभाग अवैध खनन को रोकने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी ने बताया, कि नदियों से अवैध खनन ना हो, इसको लेकर नदियों से वाहनों के आने-जाने वाले रास्तों को गड्ढा खोद कर बंद करने का काम किया जा रहा है. साथ ही अवैध खनन संभावित जगहों पर अतिरिक्त वन विभाग कर्मियों की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध खनन और अवैध लकड़ी को कटान ना हो इसको लेकर भी वन विभाग के कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में गश्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की एसओजी की टीम को भी तैनात किया गया है.

पढ़ें:हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम पर क्यों पड़े हैं

मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत जीवन चंद्र जोशी ने बताया, कि अवैध खनन रोकने के लिए सभी वन क्षेत्राधिकारी और डीएफओ को निर्देशित किया गया है. अपने-अपने क्षेत्रों की नदियों की निगरानी के लिए वन विभाग की अतिरिक्त टीमें लगाई जाने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details