हल्द्वानी: नदियों से खनन की निकासी बंद हो चुकी है. लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद कुमाऊं मंडल की सभी नदियों से खनन का काम बंद हो चुका है. ऐसे में अब अवैध खनन को लेकर खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं. खनन माफिया कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाकर अवैध खनन के कारोबार को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अवैध खनन ना हो इसको लेकर वन विभाग अतिरिक्त फोर्स और नदियों के रास्तों को बंद करने का काम कर रहा है.
हल्द्वानी में कर्फ्यू का फायदा उठा रहे हैं अवैध खनन करने वाले - Forest Department bets on illegal mining
हल्द्वानी में इन दिनों कोविड कर्फ्यू है. मगर अवैध खनन में लिप्त लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.
अवैध खनन पर वन विभाग हुआ सक्रिय
पढ़ें:हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कस्टम पर क्यों पड़े हैं
मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत जीवन चंद्र जोशी ने बताया, कि अवैध खनन रोकने के लिए सभी वन क्षेत्राधिकारी और डीएफओ को निर्देशित किया गया है. अपने-अपने क्षेत्रों की नदियों की निगरानी के लिए वन विभाग की अतिरिक्त टीमें लगाई जाने के आदेश दिए गए हैं.