हल्द्वानी:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. काठगोदाम पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर ने शराब को एक निर्माणाधीन मकान में छुपा कर रखा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक (Kathgodam police station in-charge Pramod Pathak) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नवाडखेड़ा के एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की तो मौके से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से मनीष नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.