उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में बन रही थी कच्ची शराब, छापेमारी में 2 आरोपी गिरफ्तार

डौली रेंज के नैनीताल और उधम सिंह नगर से सटे जंगलों में कच्ची शराब बनाने की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 6000 लीटर लहन को नष्ट किया. इस शराब का प्रयोग पंचायत चुनाव में किया जाना था.

जंगल में बन रही थी कच्ची शराब.

By

Published : Oct 2, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:26 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के जंगलों में 5 शराब भट्टियों को तोड़कर कच्ची शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही भारी मात्रा में शराब को नष्ट कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस कच्ची शराब का प्रयोग पंचायत चुनाव में किया जाना था.

जंगल में बन रही थी कच्ची शराब.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि डौली रेंज के नैनीताल और उधम सिंह नगर से सटे जंगलों में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर पांच भट्टियों को नष्ट किया है. इसके साथ ही लगभग 6000 लीटर लहन नष्ट किया है. वहीं, पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए हैं. छापेमारी अभियान के तहत 2 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 लोग मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:गांधी @150: बच्चों के बीच पहुंचे गांधी तो इस अंदाज में हुआ स्वागत, दी ये सीख

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे भी कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि पकड़े गई कच्ची शराब पंचायत चुनाव में प्रयोग की जानी थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details