हल्द्वानी: आबकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी माफिया के हौसले बुलंद हैं. कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल से अगस्त महीने तक कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 446 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 16,000 लीटर अवैध शराब भी पकड़ी है.
संयुक्त आबकारी आयुक्त KK कांडपाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 5 महीनों के भीतर आबकारी विभाग ने कुमाऊं मंडल में सबसे ज्यादा अवैध शराब का कारोबार उधम सिंह नगर में पकड़ा है. यहां पर अवैध शराब के 218 मामले दर्ज हुए हैं और 6,995 लीटर शराब बरामद की गई है, नैनीताल में 85 मामले दर्ज किए गए हैं और 5,179 लीटर शराब पकड़ी गई है, पिथौरागढ़ में 53 मामले दर्ज हुए हैं और 1,129 लीटर शराब पकड़ी गई है, अल्मोड़ा में 40 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 1,198 लीटर शराब बरामद हुई है, बागेश्वर में 9 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 62 लीटर शराब पकड़ी गई है और चंपावत में 41 मामले सामने आए हैं, जबकि 538 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: नेलांग-सोनम घाटी में बढ़ी सैन्य गतिविधि, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने किया निरीक्षण