हल्द्वानी: नेता और जिला प्रशासन बिल्डरों और भू-माफिया पर किस कदर मेहरबान है, इसकी बानगी हल्द्वानी के रानीबाग क्षेत्र में देखने को मिल सकती है. भू-माफिया यहां वन पंचायत की भूमि पर दर्जनों पेड़ काट दिए और अब इस पर मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं.
पढ़ें- शिक्षकों की नियुक्ति पर फिर महकमे की जुगाड़ व्यवस्था, 4000 अस्थायी नियुक्तियों का रास्ता साफ
सबसे बड़ी बात ये है कि इस मल्टी कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए अवैध रूप पहाड़ों का भी कटान किया गया है. जिसके चलते वहां आसपास रहने वाले दर्जनों परिवार भूस्खलन की जद में आ गए हैं. बावजूद जिला प्रशासन और वन विभाग को इसकी खबर तक नहीं है. हैरानी तो जब होती है, जब भू-माफिया को जल संस्थान ने अवैध रूप से पानी का कनेक्शन भी दे दिया.