उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में चल रहे कमर्शियल गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 228 सिलेंडर के साथ 3 वाहन जब्त

हल्द्वानी में चल रहे कमर्शियल गैस के अवैध कारोबार का जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया है. कारोबार में लिप्त 228 सिलेंडर के साथ तीन वाहन जब्त किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 3:40 PM IST

हल्द्वानी में चल रहे कमर्शियल गैस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

हल्द्वानी: जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने अवैध कमर्शियल गैस कारोबार का भंडाफोड़ किया है. जिसके तहत खाद्य पूर्ति विभाग ने 228 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. साथ ही कारोबार में शामिल एक ट्रक और दो पिकअप को भी जब्त किया है.

खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हल्द्वानी में अवैध रूप से कमर्शियल गैस का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके तहत खाद्य पूर्ति विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने हल्द्वानी क्रियाशाला के पास छापेमारी की. तभी एक ट्रक से अवैध कमर्शियल गैस सिलेंडर अनलोड किए जा रहे थे. पूछताछ में पता चला कि ट्रक में 228 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरेली से लोड होकर उधम सिंह नगर सितारगंज को गैस एजेंसी में अनलोड होना था. लेकिन सितारगंज में अनलोड होने की बजाय उनको हल्द्वानी में अवैध रूप से अनलोड किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें:गोकशी पकड़ने गई पुलिस पर धारदार हथियार से हमला, दो को पुलिस ने दबोचा, दो हो गए फरार

रवि सनवाल ने बताया कि तीनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीनों वाहन चालकों और गैस एजेंसी स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आरोपी नियमों को ताक पर रखकर कारोबार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी लापता, परिजनों ने जताई किडनैपिंग की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details