रामनगर: जी 20 की बैठकों को लेकर रामनगर में तैयारियां जोरों पर हैं. रामनगर में जी 20 की तीन दिवसीय बैठक होनी है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज रामनगर में जी-20 की बैठक को लेकर आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस ब्रीफिंग की. जिसमें उन्होंने पुलिस को सख्त तरीके से रूल्स एवं रेगुलेशन फॉलो करवाने के निर्देश दिए.
मंगलवार से रामनगर में प्रस्तावित तीन दिवसीय जी-20 की बैठक को लेकर रविवार को कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की. जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही की गई तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है.