रामनगर: कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क में कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण किया. साथ ही सभी को पर्यावरण के प्रति जगरूक किया. इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को भी आगे आने की अपील की.
बता दें कि कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण करके 3 पौध रोपित किए. इस दौरान उन्होंने आसपास के छात्र-छात्राओं के साथ वृक्ष मित्रों का उत्साहवर्धन किया. वहीं शहर के कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी पार्क पहुंचकर पौध रोपित किए. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रभाषा हिंदी पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. पार्क की स्थापना के पीछे जुड़े जैव विविधता को बढ़ावा देने के संकल्प के बारे में बताया गया. साथ ही कुमाऊं आईजी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.