उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने पौधरोपण कर बताया पर्यावरण का महत्व - रामनगर न्यूज

कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क में कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण किया.

ramnagar
आईजी ने विद्यार्थियों के साथ लगाए पौधे

By

Published : Jan 11, 2021, 11:19 AM IST

रामनगर: कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क में कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण किया. साथ ही सभी को पर्यावरण के प्रति जगरूक किया. इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को भी आगे आने की अपील की.

बता दें कि कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण करके 3 पौध रोपित किए. इस दौरान उन्होंने आसपास के छात्र-छात्राओं के साथ वृक्ष मित्रों का उत्साहवर्धन किया. वहीं शहर के कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी पार्क पहुंचकर पौध रोपित किए. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रभाषा हिंदी पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. पार्क की स्थापना के पीछे जुड़े जैव विविधता को बढ़ावा देने के संकल्प के बारे में बताया गया. साथ ही कुमाऊं आईजी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.

पढ़ें:आतंकवादी वारदातों से निपटने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

वहीं इस मौके पर अजय रौतेला ने कहा कि आशा है कि क्षेत्र के सभी बच्चे भविष्य में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सजगता से निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details