नैनीताल:कोरोना संक्रमण काल के दौरान तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखकर अब आईजी कुमाऊं अजय अजय रौतेला सख्त हो चले हैं. उन्होंने कुमाऊं के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और वांछित अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई करें.
कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने मंडल के सभी एसएसपी और एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैरोल पर छोड़े गए अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि पैरोल पर छोड़े गए कैदी किसी बड़ी घटना में शामिल ना हो सकें. बता दें, हाईकोर्ट के निर्देश पर कई कैदियों को छोड़ा गया था, जिसके बाद कैदी लगातार बड़ी घटनाओं में शामिल हो रहे थे.
इसके साथ ही कुमाऊं आईजी ने प्रदेश के बॉर्डर वाले जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के मामले इन दिनों अब कम होने लगे हैं. ऐसे में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य की तरफ आवाजाही करेंगे, ऐसे में पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता है.