उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ते क्राइम पर कुमाऊं आईजी सख्त, SSP और SP को किया निर्देशित

कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ और पैरोल पर छोड़े गए कैदियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश मंडल के सभी एसएसपी और एसपी को दिए हैं.

Kumaon IG Ajay Rautela in action
Kumaon IG Ajay Rautela in action

By

Published : Jun 8, 2021, 6:59 AM IST

नैनीताल:कोरोना संक्रमण काल के दौरान तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखकर अब आईजी कुमाऊं अजय अजय रौतेला सख्त हो चले हैं. उन्होंने कुमाऊं के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और वांछित अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई करें.

कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने मंडल के सभी एसएसपी और एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैरोल पर छोड़े गए अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि पैरोल पर छोड़े गए कैदी किसी बड़ी घटना में शामिल ना हो सकें. बता दें, हाईकोर्ट के निर्देश पर कई कैदियों को छोड़ा गया था, जिसके बाद कैदी लगातार बड़ी घटनाओं में शामिल हो रहे थे.

कुमाऊं आईजी अजय रौतेला.

इसके साथ ही कुमाऊं आईजी ने प्रदेश के बॉर्डर वाले जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के मामले इन दिनों अब कम होने लगे हैं. ऐसे में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य की तरफ आवाजाही करेंगे, ऐसे में पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चर्चा

निगरानी में हो उत्तराखंड प्रवेश

अजय रौतेला ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उत्तराखंड आने वाले लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट की जांच अवश्य की जाए. साथ ही जो लोग पास लेकर आएं उनको ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाए. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ना बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details