उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड योग महोत्सव को लेकर बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह, इंडोनेशिया की इस विभूति ने सबका मन मोहा - योग महोत्सव में दिखा उत्साह

Uttarakhand Yoga Festival in Ramnagar रामनगर उत्तराखंड योग महोत्सव का साक्षी बना. इंडोनेशिया से आए पद्मश्री इदराशि पुत्र मनु आवा ने बच्चों को योग की प्राचीन विधा सिखाई. उत्तराखंड से सभी जिलों से बच्चे और युवा योग महोत्सव में आए थे.

Uttarakhand Yoga Festival in Ramnagar
रामनगर योग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 1:55 PM IST

योग महोत्सव को लेकर बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह

रामनगर: उत्तराखंड योग उत्सव का आयोजन इस बार नए रंग बिखेर गया. कार्यक्रम में इंडोनेशिया से पधारे पद्मश्री इदराशी पुत्र मनु आवा ने रामनगर में योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. उनसे लोगों योग के कई गुर सीखे. योग उत्सव का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रामनगर के सभागार में किया गया.

योग महोत्सव में दिखा उत्साह: स्टील हंटर्स संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंड योग उत्सव में विभिन्न जिलों के साथ ही पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों से भी बच्चों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में पहुंचे इंडोनेशिया से पद्मश्री इदराशि पुत्र मनु आवा ने प्रतिभाग करते हुए योग के माध्यम से बच्चों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा की जहां एक ओर जमकर प्रशंसा की तो वहीं वह उत्तराखंड की संस्कृति को देखकर भी काफी अभिभूत हुए.

इंडोनेशिया से भी आए लोग: गौरतलब है कि 2020 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा इंडोनेशिया निवासी इदराशि पुत्र मनु आवा को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा उनका आभार जताने के साथ ही उनका स्वागत भी किया गया. कार्यक्रम के आयोजक भुवन डंगवाल एवं भुवनेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जिलों से बच्चों ने प्रतिभाग किया है. उन्होंने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

युवाओं में योग को लेकर जागरूकता: वहीं उन्होंने यह भी बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न स्कूलों में योग, नृत्य एवं खेलों के प्रति बच्चों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. भुवन डंगवाल ने कहा कि हमारे रामनगर क्षेत्र के भुवनेश जोशी व प्रेम बोहरा रामनगर क्षेत्र के जुझारू युवा हैं. इनके तत्वावधान में आज इतना बड़ा कार्यक्रम रामनगर में आयोजित हुआ. उनके ही प्रयासों से यहां पर इंडोनेशिया से महान विभूति ने यहां पहुंचकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने का कार्य किया.
ये भी पढ़ें: आचार्य जोनास मसेटी की अध्यात्म भारत यात्रा संपन्न, ऋषिकेश को बताया भारतीय संस्कृति का हृदय स्थल, ब्राजील में चलाते हैं गुरुकुल

Last Updated : Dec 6, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details