नैनीताल:बीते दिन नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिले अज्ञात महिला के शव की आखिरकार अब शिनाख्त हो गई है. महिला की पहचान नैनीताल निवासी पूजा डसीला के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पूजा बीते 8 नवंबर की शाम से घर से लापता थी. जिसके बाद से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन 9 नवंबर की सुबह पूजा का शव हनुमानगढ़ क्षेत्र से मिला. शव मिलने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने नैनीताल पहुंचकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूजा के पिता जगदीश सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूजा की शादी 2016 में हुई थी और जिसके बाद से पूजा को उसके ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करते थे, जिसकी शिकायत पूजा ने कई बार अपने माता-पिता से की. जिसके बाद पूजा के परिजनों ने पति मनोज के खिलाफ गंगोलीहाट थाने में मारपीट व दहेज मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था.