नैनीताल:आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व दीपक रावत मां नैना देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद दीपक रावत आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर व उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी का कार्यभार ग्रहण किया.
इस दौरान दीपक रावत ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि स्वच्छ व जवाब देय प्रशासन बनाना, जनता की समस्याओं का धरातल पर निस्तारण, कुमाऊं में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करना, कुमाऊं के अंतिम जिले तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर जनता की समस्याओं का समाधान करना. इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष कार्य करने की योजनाओं पर जोर दिया जाएगा.