उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IAS दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज, कही ये बात - IAS दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज

आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. दीपक रावत ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा कुमाऊं के सभी अधिकारियों, पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक ली जाएगी और उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

IAS दीपक रावत
IAS दीपक रावत

By

Published : Dec 3, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 12:46 PM IST

नैनीताल:आईएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व दीपक रावत मां नैना देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद दीपक रावत आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर व उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी का कार्यभार ग्रहण किया.

इस दौरान दीपक रावत ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि स्वच्छ व जवाब देय प्रशासन बनाना, जनता की समस्याओं का धरातल पर निस्तारण, कुमाऊं में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करना, कुमाऊं के अंतिम जिले तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर जनता की समस्याओं का समाधान करना. इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष कार्य करने की योजनाओं पर जोर दिया जाएगा.

IAS दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज.

दीपक रावत ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र पर्यटन के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. उनके द्वारा कुमाऊं के सभी पर्यटक स्थलों पर इको फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा देना रहेगा. बीते दिनों कुमाऊं क्षेत्र में आई आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

पढ़ें:गैरसैंण में विधानसभा सत्र न होने पर नाराज आंदोलनकारी, सरकार के विरोध में चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान

कार्यभार ग्रहण करने के बाद दीपक रावत ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा कुमाऊं के सभी अधिकारियों, पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक ली जाएगी और उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details