हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर एक एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर किसी और की भूमि को बेचने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी.
मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपियों द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी की गई है. पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के संबंध में थाना मुखानी में पांच अभियोग पंजीकृत किए गए थे. जिसमें पुलिस ने आरोपी तनुजा पांडे व शेखर चंद्र पांडे निवासी ग्राम छड़ैल नयाबाद मुखानी के विरुद्ध केस दर्ज किया था. थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी पति पत्नी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी.
पढ़ें-हरिद्वार में जमीन बेचने के नाम पर होटल कारोबारी से धोखाधड़ी, महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज