उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haldwani Murder Case: फोन पर बात करती थी पत्नी, पति को रास नहीं आया तो कर दी हत्या, गिरफ्तार - पति को रास नहीं आया तो कर दी हत्या

हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने धर दबोचा है.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 5, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:40 PM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर शक था कि वो घंटों फोन पर किसी से बात करती थी, जिससे नाराज होकर उसके घटना को अंजाम दिया. आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद घर में रखे जेवरात सहित नगदी भी अपने साथ ले गया था.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर वॉर्ड नंबर 31 में सीमा खान नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. पूछताछ में पता चला कि महिला के पति ने उसकी गला रेत कर हत्या की है. पुलिस की टीम ने हत्या आरोपी पति यूनुस पुत्र अब्दुल मलिक को रविवार को गौलापार स्लॉटर हाउस के पास से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-देहरादून में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, मौके पर पहुंची एसपी सिटी

बताया जा रहा है कि मृतका सीमा खान आरोपी की दूसरी पत्नी हैं, जिससे इसके तीन बच्चे भी हैं. पूछताछ में पता चला कि यूनुस की पहली पत्नी से उसके मकान में रहती थी. जबकि दूसरी पत्नी को वॉर्ड नंबर 31 में किराए के मकान में रखा था. पुलिस के पूछताछ में आरोपी यूनुस ने बताया कि उसकी पत्नी अपने पूर्व पति से बात करती थी, इसके साथ ही उससे मिलने भी जाती थी. यही नहीं उसका बिहार में कोई रिश्तेदार है, जिससे उसकी घंटों बातें भी होती थी.

इसके लिए वह पत्नी को कई बार मना भी कर चुका था, लेकिन शनिवार शाम उसकी पत्नी फोन पर अपने रिश्तेदार के पास बिहार जाने की बात कह रही थी. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हो गया. इस दौरान आरोपी ने चाकू निकालकर बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details