हल्द्वानी: पत्नी ने 5 सौ रुपए नहीं दिए तो नाराज होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा का है. जहां सरताज (29 वर्ष) अपनी पत्नी और साल के बच्चे के साथ रहता था. सरताज घोड़ा बग्गी चलाकर परिवार का अजीवका चलाता था. सरताज इन दिनों नशे का आदी हो गया था. वहीं, आज नशा करने को लेकर सरताज ने पत्नी से ₹500 मांगा, लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया.
जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी पड़ोस में अपनी जेठानी के घर चली गई. वहीं, नाराज होकर सरताज अपने कमरे के अंदर चला गया और रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया. कुछ देर बाद पत्नी जब घर पहुंची तो पति को फांसी पर लटका देख उसके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
वहीं, आसपास के लोगों ने सरताज को फंदे से उतारा और आनन फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए सरताज का अंतिम संस्कार कर दिया. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा सुसाइड को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले को जांच कर रही है.