हल्द्वानीः नैनीताल जिले के लालकुआं में तीन तलाक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि निकाह के 14 साल बाद शख्स ने अपने नाजायज संबंधों की पोल खुलने पर पत्नी को तीन तलाक कहकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. महिला के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंगाली कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह 14 साल पहले नैनीताल निवासी मनसूर अली से हुआ था. दोनों का एक 13 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है. महिला का आरोप है कि उसके शौहर का किसी अन्य महिला से नाजायज संबंध हैं. जब उसे ये बात पता लगी तो उसने इसका विरोध किया. जवाब में मनसूर अली ने उसके साथ मारपीट की. आए दिन मारपीट से तंग आकर वह कुछ दिन पहले अपने मायके आ गई थी.