हल्द्वानी: शहर के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शौहर सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बेटियां पैदा होने पर तीन तलाक देने का आरोप:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित काबुल का बगीचा इंदिरानगर निवासी महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि शौहर और ससुरालियों ने पहले दहेज के लिए प्रताड़ित किया. फिर लगातार बेटियां पैदा होने से नाराज शौहर ने उसको मायके छोड़ दिया. मायके वालों के सामने ही तीन तलाक दे दिया. इस मामले में पीड़िता द्वारा एसएसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट का आरोप:पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2017 में उसका निकाह मनहारान टाडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी नासिर पुत्र अथर अली से हुआ था. पीड़िता का आरोप है की निकाह के बाद शौहर मोहम्मद नासिर सहित सभी ससुराली दहेज के लिए मारपीट करने लगे. ससुराल के लोग दहेज में कार की डिमांड कर रहे थे.