उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज में कार और 15 लाख नहीं मिला तो दिया तीन तलाक, लालकुआं में बोलेरो ले उड़े चोर - दहेज में कार न लाने पर तलाक

हल्द्वानी में एक महिला ने दहेज में क्रेटा कार और 15 लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं की तो शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया. अब महिला ने पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कराया है. उधर, लालकुआं में चोर घर के बाहर से बोलेरो वाहन चोरी कर ले गए.

LalKuan police station
लालकुआं कोतवाली

By

Published : Aug 21, 2022, 6:00 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज में क्रेटा कार और 15 लाख रुपए नहीं दिए जाने पर तीन तलाक और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि बरेली रोड निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि अक्टूबर 2021 में उसका निकाह उधम सिंह नगर केलाखेड़ा बाजपुर निवासी आसिफ से हुआ था. शादी के दौरान परिजनों ने दान और दहेज में बाइक भी दिया, लेकिन परिजन अब मायके से 15 लाख रुपए नगद और एक क्रेटा कार लाने के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट और उत्पीड़न (dowry harassment in haldwani) किया जा रहा है. जिसके चलते वो जुलाई महीने में अपने मायके हल्द्वानी आ गई.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 25 जुलाई 2022 को उसके नाम पर मायके वालों को एक वकील के जरिए नोटिस भेजा गया. जिसके बाद वो अपने ससुराल चली गई. इसके बाद पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तलाक दे दिया (Haldwani triple talaq case) और मारपीट कर घर से भगा दिया. बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि महिला के तहरीर पर उसके पति आसिफ,सास, ननद, ननदोई, देवर, फूफा व मौसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमसूरी के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद आरोपी फरार

घर के बाहर से बोलेरो लेकर चोर फरारःनैनीताल जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. चोर मौका पाते ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चोरी कर रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. जहां चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को ही (Bolero Vehicle Theft In LalKuan) चुरा लिया है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, शानिवार देर रात को कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थित खैरानी विकासपुरी क्षेत्र से एक घर के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह पांच बजे उठने के बाद गाड़ी मालिक को लगी. गाड़ी मालिक मदन राम आर्य ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह बीते रात भी उसने घर के आगे सफेद कलर की बोलेरो क्लासिक संख्या UK 04 TA 5909 को घर आगे खड़ी करके सो गए. जब सुबह उठे तो घर के आगे गाड़ी नहीं दिखी, जिससे उनके होश उड़ गए.

वहीं, उन्होंने आसपास गाड़ी की तलाश की, लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है. लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि मामले के खुलासे को लेकर पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details