हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज में क्रेटा कार और 15 लाख रुपए नहीं दिए जाने पर तीन तलाक और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि बरेली रोड निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि अक्टूबर 2021 में उसका निकाह उधम सिंह नगर केलाखेड़ा बाजपुर निवासी आसिफ से हुआ था. शादी के दौरान परिजनों ने दान और दहेज में बाइक भी दिया, लेकिन परिजन अब मायके से 15 लाख रुपए नगद और एक क्रेटा कार लाने के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट और उत्पीड़न (dowry harassment in haldwani) किया जा रहा है. जिसके चलते वो जुलाई महीने में अपने मायके हल्द्वानी आ गई.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 25 जुलाई 2022 को उसके नाम पर मायके वालों को एक वकील के जरिए नोटिस भेजा गया. जिसके बाद वो अपने ससुराल चली गई. इसके बाद पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तलाक दे दिया (Haldwani triple talaq case) और मारपीट कर घर से भगा दिया. बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि महिला के तहरीर पर उसके पति आसिफ,सास, ननद, ननदोई, देवर, फूफा व मौसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.