नैनीताल: पत्नी के उत्पीड़न से परेशान एक पति सोमवार को कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मार्शल कॉटेज मल्लीताल निवासी प्रेम प्रकाश ने पुलिस को इस मामले में एक तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी व बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं. पत्नी और बेटे की मारपीट की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं. पीड़ित ने पत्नी और बेटे से अपनी जान का खतरा भी बताया है.