उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेरी बीवी मुझे मारती है, बचा लो साहब !, नैनीताल पुलिस के सामने छलका पति की दर्द - नैनीताल न्यूज

आपने पति द्वारा पत्नी की पिटाई और उत्पीड़न की खबरें तो बहुत सुनी होंगी. लेकिन नैनीताल में पत्नी से पीड़ित पति का मामला सामने आया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी बेटे के साथ मिलकर रोज उसकी पिटाई करती है. इस पीड़ित ने पुलिस से बचाने की गुहार लगाई है.

पीड़ित पति
पीड़ित पति

By

Published : Sep 6, 2021, 7:16 PM IST

नैनीताल: पत्नी के उत्पीड़न से परेशान एक पति सोमवार को कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

मार्शल कॉटेज मल्लीताल निवासी प्रेम प्रकाश ने पुलिस को इस मामले में एक तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी व बेटा आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं. पत्नी और बेटे की मारपीट की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं. पीड़ित ने पत्नी और बेटे से अपनी जान का खतरा भी बताया है.

पढ़ें-रुद्रपुर मर्डर: कैसे काटी प्रेमिका की गर्दन मां ने बताई पूरी कहानी, हैवान बाप-बेटा गए जेल

प्रेम प्रकाश के साथ पत्नी और बेटे ने जो मारपीट की है, उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया है. जिसे सुबूत के दौर पर पुलिस को दिखाया. एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले कि जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details