उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: पत्नी की हत्या के बाद से फरार चल रहा पति गिरफ्तार - उत्तराखंड न्यूज

पत्नी की मौत के बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Aug 28, 2020, 3:34 PM IST

रामनगर: पत्नी को जान से मारने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पति को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम का गुड्डू है, जो बीते हफ्ते से फरार चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, गुड्डू की पत्नी बबली शक्तिनगर में रहती थी. बीते हफ्ते उसकी जलकर मौत हो गई थी. बबली की मां ने गुड्डू पर हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि, घटना के बाद से ही गूड्डू फरार चल रहा था, जिसे शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

हत्यारोपी गिरफ्तार.

पढ़ें-बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

मृतक बबली की मां ने रामनगर कोतवाली में जो तहरीर दी थी उसमें उसने अपने दामाद गुड्डू व उसकी बहन पर आरोप लगाया था कि दोनों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है. गुड्डू व उसकी बहन ने ही उनकी बेटी पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों पर सबूत मिटाने का आरोप भी लगाया था.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि मृतक बबली ने जो तहरीर दी थी उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वारदात के बाद से ही मृतक का पति गुड्डू फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को पिरूमदारा से पकड़ लिया है. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details