उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अभी तीन तलाक के मामले में पति को गिरफ्तार किया है, जबकि दहेज के मामले की जांच की जा रही है.

haldwani
पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी

By

Published : Oct 23, 2020, 5:52 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस ने पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने शादी के बाद दहेज में कार की मांग की थी, जिसे उसके परिवार वालों से देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने पत्नी का उत्पीड़न किया और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने पुलिस को जो तहरीर दी उसके मुताबिक, उसका मायका बनभूलपुरा क्षेत्र के उजाला नगर में है. 2016 में उसकी शादी उजाला नगर निवासी नवाब के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और परिवार वाले दहेज में कार मांग करने लगे. जब ससुरालियों को कार नहीं मिली थी उन्होंने महिला का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. जिससे अक्सर पीड़िता की तबीयत खराब रहने लगी. आखिर में पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

पढ़ें-ऋषिकेश: झोपड़ी में घुसा ट्रक, हादसे में तीन लोगों की मौत

इसके बाद पीड़िता ने बनभूलपुरा थाने में पति सास और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. वहीं, पीड़िता ने जो अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है उसकी जांच की जा रही है, साथा ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित करने के बावजूद हाल में हल्द्वानी में यह मामला सामने आया था. जिसमें जांच के उपरांत पति को जेल भेजा गया है, जबकि सास और ननद के खिलाफ जांच की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details