हल्द्वानी: बीते 7 मई को लालकुआं कोतवाली के हल्दुचौड़ क्षेत्र में कुलजीत कौर नामक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शुरूआती जांच में तो मौत की वजह हादसे को बताया गया था लेकिन अब जांच में हत्या का एंगल निकलकर सामने आया है. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मामला 7 मई की देर शाम का है. कुलजीत सिंह कौर नाम की एक महिला को लालकुआं स्थित शिवपुरी क्षेत्र में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. जिससे कुलजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतका की बड़ी बहन ने उसके पति हरचरण सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था.