उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कार चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, 2 बाइक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े - हल्दुचौड़ में विवाहिता ने आत्महत्या की

हल्द्वानी में कार चोरी के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में पुलिस ने कार और बाइक बरामद कर ली हैं.

husband and wife arrested
पति-पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2022, 5:01 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग घटनाओं में एक दंपति और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. कार चोरी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को चोरी की कार के साथ पकड़ा है. जबकि एक बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. चारों आरोपियों को अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अल्मोड़ा निवासी मनीष बिष्ट की I20 कार जजी कोर्ट बृज विहार कॉलोनी से 24 फरवरी को चोरी हो गई थी. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी की गई I20 कार को बरामद किया है. साथ ही मौके से पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी शादाब अली सिविल लाइन निवासी मुरादाबाद ने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रहकर दूध डेयरी का काम करता है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पत्नी मुस्कान उर्फ जारा के साथ कार चोरी की. पुलिस ने पति-पत्नी को कार सहित गोला बाईपास ट्रेंचिंग ग्राउंड से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बीटेक का छात्र चरस के साथ गिरफ्तार, इंस्टीट्यूट के छात्रों को करता था सप्लाई

एक अन्य मामले में पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. एसपी सिटी ने बताया कि बनभूलपुरा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान दो युवकों को रोककर जब बाइक के कागजात मांगे गए तो दोनों कागजात नहीं दिखा पाए. जिसके बाद जांच पड़ताल में दोनों युवकों द्वारा बाइक से हल्द्वानी से चोरी करने की बात सामने आई. दोनों युवक बाइक को बेचने की फिराक में थे. पकड़े गए बाइक चोर रफीक और सोनू वर्मा दोनों हल्द्वानी के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, हाथ पकड़ पहुंची कोतवाली

विवाहिता ने जहर खाकर दी जानः हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ निवासी 25 वर्षीय पूजा बिष्ट की शादी गंगापुर डी क्लास के कमलेश से 3 साल पहले हुई थी. पूजा के परिजनों का कहना है कि पति दहेज के लिए अक्सर पूजा के साथ मारपीट किया करता था. उत्पीड़न से तंग आकर ही पूजा ने जहर खाया है. पूजा का एक 2 साल का बच्चा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details