उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदमखोर गुलदार को ढेर करने हल्द्वानी पहुंची शिकारियों की टीम

हल्द्वानी के फतेपुर इलाके में लोग गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. गुलदार को मारने के लिए शिकारियों की टीम बुलाई गई है.

Guldar terror in Haldwani
गुलदार की तलाश करते शिकारी.

By

Published : Oct 19, 2020, 8:41 PM IST

हल्द्वानी:पिछले दो महीने से हल्द्वानी केफतेपुर इलाकों में गुलदार ने आतंक मचा रखा है. ऐसे में अब गुलदार को ढेर करने के लिए शिकारियों की एक टीम फतेपुर पहुंच गई है, जो आस-पास के जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है. हालांकि अभी तक उन्हें गुलदार का कोई सुराग नहीं लगा है.

गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने उसे आदमखोर घोषित कर दिया है. जिसके बाद गुलदार को मारने के लिए मेरठ से अंतरराष्ट्रीय शूटर (शिकारी) सैयद अली बिनहादी को बुलाया गया हैं. बिनहादी अपनी टीम के साथ जंगल का कॉम्बिंग कर रहे हैं. हालांकि सोमवार को उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.

पढ़ें-21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बता दें कि ये गुलदार अभीतक आठ लोगों पर हमला कर चुका है. शनिवार को इस गुलदार ने गांव के अंदर एक मवेशी को अपना निवाला बनाया था. गौरतलब है कि शिकारी सैयद अली एक हफ्ते पहले ही भी गुलदार को ढेर करने के लिए फतेहपुर आए हुए थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह वापस घर लौट गए थे. अब दोबारा स्वस्थ होने के बाद शिकारी सैयद अली गुलदार को ढेर करने पहुंचे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details