उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सीतावनी जोन हुआ गुलजार, बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी - कॉर्बेट नेशनल पार्क

रामनगर के कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में भ्रमण के साथ ही पर्यटक पहुंच रहे है. वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले पर्यटकों के लोकप्रिय केंद्र सीतावनी जोन में भी सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

forest
सीतावनी जोन

By

Published : Oct 18, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:46 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोन में भ्रमण के साथ ही पर्यटक पहुंच रहे हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क के जोन में भ्रमण के साथ ही वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले लोकप्रिय सीतावनी जोन में सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है.

बता दें कि, पिछले वित्तीय वर्ष में सवा तीन करोड़ रुपये की कमाई वन विभाग के इस जोन ने की थी. हर साल कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जोन में प्रवेश नहीं कर पाते है, क्योंकि वहां सीमित वाहनों में पर्यटकों को प्रवेश कराया जाता है. सीटीआर में प्रवेश पाने से वंचित सभी पर्यटकों को कॉर्बेट लैंडस्केप में शामिल रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व के सीतावनी जोन में घुमते हैं.

सीतावनी जोन हुआ गुलजार.

पढ़ें:सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सुरक्षित राज्य उत्तराखंड, NCRB के आंकड़ें है गवाह

वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 15 अक्टूबर को सैलानियों के लिए सीतावनी जोन को खोला गया था. इसमें रोज 8 से 9 गाड़ियां पर्यटकों को लेकर प्रवेश कर रही हैं, पर्यटक इस जोन में भ्रमण कर इसका आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, चार दिनों में इस जोन में 130 से ज्यादा गाड़ियां पर्यटकों को भ्रमण करा चुकी है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details