रामनगर:कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोन में भ्रमण के साथ ही पर्यटक पहुंच रहे हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क के जोन में भ्रमण के साथ ही वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले लोकप्रिय सीतावनी जोन में सैलानियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है.
बता दें कि, पिछले वित्तीय वर्ष में सवा तीन करोड़ रुपये की कमाई वन विभाग के इस जोन ने की थी. हर साल कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जोन में प्रवेश नहीं कर पाते है, क्योंकि वहां सीमित वाहनों में पर्यटकों को प्रवेश कराया जाता है. सीटीआर में प्रवेश पाने से वंचित सभी पर्यटकों को कॉर्बेट लैंडस्केप में शामिल रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व के सीतावनी जोन में घुमते हैं.