उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मकान जलकर खाक - नैनीताल आग लगने से घर खाक

शुक्रवार की देर रात नैनीताल के एक घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते ही पूरा घर जलकर राख हो गया.

नैनीताल
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Dec 12, 2020, 9:36 AM IST

नैनीताल: मल्लीताल सैनिक स्कूल के पास मैलरोज कंपाउंड क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई. आग लगने से पूरा घर कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया. अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.

नैनीताल के घर में आग लग गई.

ये भी पढ़ें:एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की कराई गई परेड

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी थी, वह कॉलोनी के बीचों बीच स्थित था. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पूरी कॉलोनी जलकर खाक हो जाती.

जिस घर में आग लगी, उस घर में चार परिवार रहते थे. गनीमत यह रही कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने से सारा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details