उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में जंगल की आग हुई विकराल, मझेड़ा गांव में मकान जला - मझेड़ा गांव में मकान जला

उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. नैनीताल के जंगलों में लगी आग अब विकराल होती जा रही है. जंगल में भड़की आग की चपेट में मझेड़ा गांव में एक मकान आ गया है. जिससे मकान धू-धू कर जल गया. हालांकि, मकान में लंबे समय से कोई नहीं रह रहा था, इसलिए मानव हानि नहीं हुई.

House burnt in Majheda village
मझेड़ा गांव में मकान जला

By

Published : Apr 18, 2022, 7:57 PM IST

नैनीतालःइन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में भयानक आग लगी हुई है. जिससे लाखों की बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो रही है. नैनीताल जिले में भी जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. यहां आग इस कदर फैल चुकी है कि ग्रामीणों के आशियानों को भी अपनी चपेट में ले रही है. ताजा मामला मझेड़ा गांव का है. जहां जंगल से भड़की आग में एक मकान जलकर खाक हो गया.

नैनीताल के जंगलों में लगी आग (forest fire in nainital) वन विभाग के साथ ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है. नैनीताल के मझेड़ा गांव (House burnt in Majhera village) में भी जंगल की आग एक घर तक जा पहुंची. जिसमें एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि जिस घर में आग लगी, उस घर में लंबे समय से एक कोई नहीं रह रहा था. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी के जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, 115 हेक्टेयर जंगल जलकर राख

वहीं, दूसरी ओर नैनीताल के पाइंस क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी. जिसमें करीब 3 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग समेत दमकल कर्मियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दमकल की टीम को आग पर काबू पाने के लिए नैनीताल फायर स्टेशन से तीन बार पानी भरने के लिए आना पड़ा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में पटरी पर लौटे पर्यटन की स्पीड पर 'ब्रेक' लगाती वनाग्नि, सरकार को रहना होगा सचेत

इसके अलावा नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत दुर्गापुर, मनोरा रेंज, घुघु खान, राजभवन क्षेत्र की पहाड़ियों में आग लग गई. नैनीताल के डीएफओ टीआर बिजूलाल ने बताया कि पाइंस क्षेत्र के जंगल में सुबह आग लगी थी. जिसमें 3 हेक्टेयर जंगल जल गया. फिलहाल, आग को बुझा लिया गया है. अन्य क्षेत्रों में जंगलों में लगी आग पर समय से कर्मचारियों ने काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details