नैनाताल: कोरोना संक्रमण के कारण आज बाबा नीम करोली के कैंचीधाम में कुछ ही भक्त पहुंचे. जिसके कारण इस पूरे इलाके में लगभग सन्नाटा पसरा रहा. भक्तों के कैंचीधाम न पहुंचने के कारण यहां के सभी होटल, लॉज और होमस्टे पूरी तरह से खाली रहे. जिसके कारण इन सभी का कोरोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बात अगर अन्य सालों की करें तो इस समय बाबा के धाम में पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, जिस वजह से यहां के होटल, लॉज कारोबारी खुश रहते थे.
इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कैंचीधाम का स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया. जिसका सीधा असर आस-पास के इलाकों में देखा गया. क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी दुकानें, फड़ लगाने वाले, होटल व्यपारी पूरी तरह से इस धाम में पहुंचने वाले भक्तों पर आश्रित रहते हैं. मगर इस बार इनके यहां न पहुंचने से कारोबार चौपट हो गया. बता दें कैंचीधाम मेले के दौरान करीब एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें लगा करती थीं.