नैनीताल: कोरोना वायरस पूरे देश में बड़ी समस्या बनता जा रहा है. कोरोना वायरस के फैलने से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. इसका असर अब नैनीताल में देखने को मिल रहा है. नैनीताल सहित आस-पास के पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर और रामनगर खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं. हम बात कर रहे हैं होटल कारोबारियों की. क्योंकि मौसम के खुशनुमा होने के बाद पर्यटकों का नैनीताल की तरफ रुख बढ़ने लगा है. पर्यटको की आमद काफी बढ़ गई है. हालत ये है कि होटल हाउसफुल हैं. लेकिन एक रोचक बात ये सामने आई है है कि होटल संचालक पर्यटकों को हाथ मिलाने से परहेज कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर होटल कारोबारियों में खौफ, पर्यटकों का हाथ जोड़कर कर रहे स्वागत ये भी पढ़ें:विधायक ने बजाई ढोलक तो पूर्व मंत्री ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
होटल कारोबारी भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हैं. नैनीताल के कई होटल कारोबारियों ने विदेशी पर्यटकों की होटल में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. साथ ही होटल में आने वाले पर्यटकों से उनके देश या अन्य विदेशी दौरे (खासकर चीन) की विशेष जानकारी ली जा रही है. होटल के कर्मचारी समेत पर्यटकों के लिए मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. होटल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि होटल पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत केवल हाथ जोड़कर करें, पर्यटकों से हाथ न मिलाएं.
ये भी पढ़ें:मामूली विवाद में दुकानदार पर झोकी फायरिंग, गिरफ्तार
होटल मैनेजर राहुल पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से नैनीताल समेत आस-पास के पर्यटक स्थलों पर कुछ बुकिंग कैंसिल हुई हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.